जिला सिवान के प्रखंड गुठनी स्थित ग्राम बवरी निवासी श्री श्रद्धानंद पासवान जी के आवास पर आज श्री रामाकांत राम जी, श्री नंदकिशोर राम जी, गुठनी पंचायत के मुखिया श्री राजकुमार जी, श्री चंद्रभान गोंड जी, श्री मुनिब शर्मा जी, श्री पिंटू कुमार प्रजापति जी, श्री वीरेंद्र यादव जी से मिलकर उनका कुशल-क्षेम जाना एवं 22 जनवरी 2024 को राम लला के अपने घर में विराजने के शुभ अवसर हेतु प्रतीक चिह्न भेट की।
19/01/2024